रूस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा आर्थिक, उर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ करेगी!प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस विश्व में भारत के सबसे मूल्यवान मित्राें में से एक रहा है और वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कल होने वाली वार्षिक शिखर वार्ता के परिणामों को लेकर बहुत आशावान हैं। रूस के साथ हमारे संबंध विशिष्ट है और ये मानव उद्यम के लगभग हर क्षेत्र में फैले हुए हैं।
प्रधानमंत्री की रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा और रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्राों में कई समझौते होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच वर्ष 2000 के बाद से माॅस्को और नयी दिल्ली में बारी बारी से उच्च स्तर पर शिखर वार्ता हो रही है।
Am very optimistic about outcomes of my Russia visit. It will deepen economic & security ties with a valued friend. https://t.co/uZcZW4zvnA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2015
Our relation with Russia is unique, covering almost every field of human endeavour. My interview to @tassagency_en https://t.co/Qq8ihBol2Y
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2015