Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से बात करेंगे।...
रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से बात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

जेलेंस्की के साथ मोदी की अपेक्षित बातचीत रूस के हमले का सामना कर रहे देश से अपने नागरिकों, ज्यादातर छात्रों को निकालने के लिए भारत के सभी प्रयासों के बीच हुई है।

युद्ध शुरू होने के बाद से मोदी दूसरी बार जेलेंस्की से बात करेंगे।
यूक्रेन पर हमला करने के बाद प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की है।

बता दें कि रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी। यह चर्चा युद्ध रोकने के संबंध में हुई थी। हालांकि पुतिन ने यूक्रेन के शर्तें मानने पर ही युद्ध खत्म करने की बात कही है।

बता दें कि रूस के हमले के ऐलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो फौरन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad