नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थितत्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत में राजशाही समर्थकों के एकत्र होने के बाद वहां (हवाई अड्डे) और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ज्ञानेंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों का दौरा करने के बाद पोखरा से काठमांडू लौट रहे हैं।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के सैकड़ों समर्थक और राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ता नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज एवं पूर्व नरेश के समर्थन में तख्तियां लेकर काठमांडू हवाई अड्डे के आसपास इकट्ठा हो गए हैं।
नरेश के समर्थक पिछले कुछ दिनों से काठमांडू और पोखरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाल रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं तथा जन आंदोलन के बाद 2008 में समाप्त की गई राजशाही व्यवस्था को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बी पी कोइराला की पोती एवं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया खाते पर सभी नेपालियों से काठमांडू हवाई अड्डे पर पूर्व नेपाल नरेश का भव्य तरीके से स्वागत करने के लिए इकट्ठा होने का अनुरोध किया।
फरवरी में लोकतंत्र दिवस के बाद से राजशाही समर्थक सक्रिय हो गए हैं। उस समय पूर्व नरेश ने एक संदेश में कहा था, ‘‘समय आ गया है कि हम देश की रक्षा करने और राष्ट्रीय एकता लाने की जिम्मेदारी लें।’’