Advertisement

श्‍यामक डावर पर छात्रों के यौन शोषण के आरोप

डांस गुरू श्‍यामक डावर के खिलाफ कनाडा में उनके दो पूर्व छात्रों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
श्‍यामक डावर पर छात्रों के यौन शोषण के आरोप

जाने-माने कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर पुरुष छात्रों के यौन शोषण के आरोप लगे हैं। कनाडा में रहने वाले उनके पूर्व छात्र 40 साल के पर्सी श्राफ और 33 वर्षीय जिम्मी मिस्त्री ने ब्रिटिश कोलंबिया की अदालत में डावर के खिलाफ ये आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है। इस मामले में अपनी सफाई देते हुए डावर ने कहा है कि वह चुप नहीं रहूंगे और कोर्ट में अपना बचाव करेंगे। इस मामले की खबर सबसे पहले कनाडा के सीबीसी न्‍यूज ने दी है। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में श्‍यामक डावर के डांस स्‍कूल चलते हैं। इसके अलावा वह आध्‍यात्‍मक संबंधी एक शिक्षण समूह भी चलाते हैं। सीबीसी की खबर के अनुसार, श्राफ और मिस्‍त्री की ओर से ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कई वर्षों तक आपत्तिजनक हरकतें करवाने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों का डावर ने लिखित में जवाब अदालत को भेज दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad