ब्लू हाउस के अनुसार, पार्क आज राष्ट्रपति आवास ब्लू हाउस खाली नहीं करेंगी क्योंकि उनके सहयोगी सोल स्थित उनके निजी आवास लौटने की तैयारी कर रहे हैं। पार्क का बयान जारी करने की कोई योजना नहीं है। पार्क के अधिवक्ता ने अदालत के इस आदेश को दबाव में लिया गया निर्णय बताया और इसे दुखद निर्णय करार दिया।
गौरतलब है कि आठ सदस्यीय पैनल के आदेश के बाद पार्क के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो सकती है। अभियोजकों ने पहले ही उन्हें संदिग्ध अपराधी कहा है। इसके साथ ही पार्क लोकतंत्र बहाल होने और लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने के बाद हटाई गईं पहली नेता बन गईं हैं।
संवैधानिक अदालत के मुख्य न्यायाधीश ली जुंग मी ने कहा कि पार्क के कृत्य ने लोकतंत्र और कानून की भावना को गंभीर रूप से कमजोर किया है, उन्हें बर्खास्त किया जाता है।
दरअसल, दिसंबर में संसद ने रिश्वत और शक्ति के दुरुपयोग सहित कई आरोपों में पार्क पर महाभियोग चलाने को मंजूरी दी थी और दक्षिण कोरिया के कानून के अधीन आने वाली संवैधानिक अदालत ने आज उसे अपने इस फैसले में बरकरार रखा। भाषा