इस वर्ष चार सितंबर को समारोह पूर्वक मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी जाएगी। पोप फ्रांसिस ने इस कार्य को विधिवत मूर्त रूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की है। कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है।
एक दिन पहले सोमवार को मिशनरीज ऑर्फ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कोलकाता में मीडिया से कहा कि उन्हें मंगलवार को पोप की ओर से औपचारिक घोषणा का इंतजार है और आखिरकार पोप ने यह घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि मदर टेरेसा को उनकी पुण्यतिथि से एक दिन पहले संत की उपाधि दी जाएगी।