Advertisement

पोप ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिए जाने को स्वीकृति दी

ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने भारत के मिशिनरीज ऑफ चैरिटी की संस्‍थापक रहीं मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने की स्वीकृति दे दी है। आज पोप ने ईसाई धर्मगुरुओं और चर्च अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया।
पोप ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिए जाने को स्वीकृति दी

इस वर्ष चार सितंबर को समारोह पूर्वक मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी जाएगी। पोप फ्रांसिस ने इस कार्य को विधिवत मूर्त रूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की है। कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है।

एक दिन पहले सोमवार को मिशनरीज ऑर्फ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कोलकाता में मीडिया से कहा कि उन्हें मंगलवार को पोप की ओर से औपचारिक घोषणा का इंतजार है और आखिरकार पोप ने यह घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि मदर टेरेसा को उनकी पुण्यतिथि से एक दिन पहले संत की उपाधि दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad