चीन ने बुधवार को कोरोना वायरस के 100 से अधिक नए पुष्ट मामलों की सूचना दी। इससे देश के शिनजियांग क्षेत्र को अभी भी कोरोना से प्रभावित बताया गया। नए मामलों में से उत्तरपश्चिमी क्षेत्र से 89 मामले सामने आए, इसके बाद पूर्वोत्तर प्रांत लिओनिंग से 8 और एक मामला बीजिंग से सामने आया है। वहीं, तीन मामले उन चीनी नागरिकों में सामने आए, जो विदेश की यात्रा से आए थे।
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल चीन में कोरोना वायरस के 101 मामले सामने आए हैं। बताया गया कि यह हफ्तों में सबसे अधिक संख्या है।
चीनी शहर वुहान से पहली बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैली। इससे लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चीन में कोरोना के अब तक 84,060 मामलों की सूचना दी गई है। खतरनाक वायरस से 4,634 मौतें भी हुई।
बता दें कि शिनजियांग का प्रकोप क्षेत्र की राजधानी और उरुमकी के सबसे बड़े शहर पर केंद्रित है, जहां अधिकारियों ने कुछ समुदायों को आइसोलेटेड कर दिया है, सार्वजनिक परिवहन को प्रतिबंधित किया है और व्यापक परीक्षण का आदेश दिया है।