Advertisement

मिस काेलंबिया गलती से मिस यूनिवर्स घोषित, बाद में भूल सुधार

इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के खिताब की घोषणा में एक बड़ी चूक हुई। कार्यक्रम के होस्‍ट ने गलती से मिस कोलंबिया अरियाडना गूटियारेज को मिस यूनिवर्स घोषित कर दिया जबकि असल में यह खिताब मिस फिलिपींस को दिया जाना था। जब तक इस भूल का अहसास हुआ मिस यूनिवर्स का ताज मिस कोलंबिया पहन चुकी थीं। लेकिन बाद में भूल सुधार करते हुए उनके सिर से ताज उतारकर मिस फिलिपींस को मिस यूनिवर्स बनाया गया।
मिस काेलंबिया गलती से मिस यूनिवर्स घोषित, बाद में भूल सुधार

मिस यूनिवर्स के तौर पर अपने नाम का ऐलान होते ही मिस कोलंबिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां तक कि मिस यूनिवर्स का ताज पहना कर फैंस का धन्‍यवाद देना भी शुरू कर दिया था। लेकिन तभी कार्यक्रम के होस्‍ट को अपनी गलती का अहसास हुआ। करीब दो मिनट बाद मिस कोलंबिया को ताज उतारना पड़ा और इसे मिस फिलिपींस पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक को पहनाया गया। कार्यक्रम के होस्ट स्टीव हार्वे ने अपनी इस चूक के लिए माफी मांगी है। दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इस नाटकीय घटनाक्रम को लाइव टीवी पर देखा। 

भारत की उर्वशी रौतेला टॉप 15 में भी नहीं 

भारत की उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप 15 में भी जगह ना बना पाईं। इस कॉन्टेस्ट में 80 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad