Advertisement

'बोरिया-बिस्तर बांधों और अफ्रीका वापस जाओ': ट्रंप ने मस्क को क्यों दी धमकी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है।...
'बोरिया-बिस्तर बांधों और अफ्रीका वापस जाओ': ट्रंप ने मस्क को क्यों दी धमकी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है। मस्क के इस बयान पर कि वो जल्द एक नई पार्टी बना सकते हैं, ट्रंप ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। ट्रंप ने मस्क के इस निर्णय को 'हास्यास्पद' बताते हुए कहा है कि वो अपनी ईवी नीति में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने अपने चुनाव-प्रचार के दौरान ही ईवी को लेकर अपनी नीति स्पष्ट कर दी थी। इलेक्ट्रिक कारें सही हैं, लेकिन इन्हें अमेरिकी लोगों पर थोपा नहीं जाना चाहिए। वहीं मस्क पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में अगर किसी इंसान को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है, तो वो एलन मस्क हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिना सब्सिडी के मस्क को अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका वापस चले जाना होगा।

ट्रंप का कहना था कि अगर मस्क को छूट नहीं मिलती है, तो उन्हें सैटेलाइट लॉन्च, रॉकेट प्रोडक्शन से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग तक सब कुछ बंद करना पड़ सकता है। हालांकि मस्क भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा, "मैं सचमुच कह रहा हूं — सब्सिडी बंद कर दो।"

दरअसल, एक समय हमसाया और हमप्याला की तरह रहने वाले ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार तब आनी शुरू हो गई जब मस्क ने ट्रंप के महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना करनी शुरू कर दी। इस बिल के ज़रिए ट्रंप सब्सिडी में भारी कटौती करने वाले थे, जिससे मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला को भारी नुकसान होता। इस बीच, मस्क ने अलग से अपनी पार्टी बनाने की इच्छा को सार्वजनिक कर दिया, जिससे ट्रंप और भड़क गए।

अपने तीखे X पोस्ट की एक सीरीज़ में मस्क ने बताया कि इस बिल में बेतहाशा खर्च से सरकारी कर्ज़ रिकॉर्ड पांच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है। उन्होंने आगे कहा, "हम एक-पार्टी देश में रहते हैं... एक नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है, जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad