पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ़एटीएफ़) की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।पाकिस्तान एफएटीएफ की कार्य योजना के 27 लक्ष्यों में से छह का अनुपालन करने में असफल रहा है।
बुधवार से शुरू हुई तीन दिनों की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की वर्चुअल बैठक के आखिरी दिन शुक्रवार को इसपर निर्णय लिया गया। कोरोना महामारी की वजह से यह बैठक ऑनलाइन हुई थी।
पाकिस्तान अब फ़रवरी 2021 तक ग्रे लिस्ट में बना रहेगा। पाकिस्तान जब तक एफ़एटीएफ़ की छह मापदंड़ों को पूरा नहीं करता वो ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।
इस बैठक में इसकी समीक्षा की गई कि पाकिस्तान चरमपंथ की फ़ंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में कितना सफल रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से इस बैठक और पाकिस्तान में इसे लेकर तैयारियों पर भारत समेत कई देशों की नज़रें लगातार बनी रहीं थीं।