Advertisement

नेपाल भूकंप में अब तक 41 भारतीयों की मौत

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए 57 विदेशियों में से 41 लोग भारतीय हैं। इमारतों को जमींदोज और बिजली के खंभों व पेड़ों को जड़ों से उखाड़ फेंकने वाला यह भीषण भूकंप अपने पीछे तबाही और दर्द का एक भयावाह मंजर छोड़ गया है। नेपाल पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, भूकंप में मरने वाले भारतीयों की संख्या 41 हो चुकी है।
नेपाल भूकंप में अब तक 41 भारतीयों की मौत

इस भूकंप में कुल 57 विदेशी नागरिक मारे गए थे। बयान में कहा गया, अब तक भूकंप में 7,276 लोग मारे जा चुके हैं और 14,267 अन्य लोग घायल हैं। बयान में कहा गया कि घायल होने वाले लोगों में कम से कम 10 भारतीय शामिल थे। वित्त मंत्री राम शरण महत ने कहा है कि मृतकों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। इसी बीच, भारतीय वायुसेना के एक दल ने गोरखा जिले के एक सुदूर गांव से 22 बौद्ध भिक्षुओं को बचाया है।

यह जिला 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप का केंद्र था। भारतीय दूतावास के सूत्रों ने यहां कहा कि इन भिक्षुओं को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से हिनांग गोंपा से बचाया गया। भारत के सबसे युवा एवरेस्ट पर्वतारोही अजर्नु वाजपेयी को भी मकालू बेस कैंप से बचाया गया और काठमांडो लाया गया। वाजपेयी को नेपाल सेना के दल ने पर्वतीय क्षेत्र से बचाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad