Advertisement

पाकिस्तान में चार पनडुब्बी बनाएगा चीन

चीन पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौते के तहत आठ में से चार पनडुब्बी बंदरगाह शहर कराची में बनाएगा। समझौते की घोषणा करते हुए रक्षा निर्माण मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा कि पनडुब्बियों का निर्माण पाकिस्तान और चीन में साथ-साथ होगा। डॉन अखबार ने उनके हवाले से कहा कि चीन पनडुब्बी निर्माण के लिए पाकिस्तान को प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करेगा।
पाकिस्तान में चार पनडुब्बी बनाएगा चीन

उन्होंने कहा कि समझौते का क्रियान्वयन वर्तमान पनडुब्बी संबंधी क्षमता बढ़ाएगा। मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि निर्माण कब शुरू होगा लेकिन कहा कि यह जल्द शुरू होगा। इस उद्देश्य के लिए कराची में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने पनडुब्बी के प्रकार के बारे में भी कोई बात नहीं कही लेकिन अटकलें हैं कि समझौता एआईपी प्रणाली से लैस युआन श्रेणी टाइप 041 डीजल..इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के लिए हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad