Advertisement

भारत-श्रीलंका में चार समझौते

भारत, श्रीलंका ने शुक्रवार को वीजा, सीमा शुल्क, युवा विकास और रवींद्रनाथ टैगोर स्मारक के निर्माण संबंधी चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि त्रिंकोमाली को पेट्रोलियम केंद्र बनाने में मदद करने के लिए भारत तैयार है।
भारत-श्रीलंका में चार समझौते

मोदी ने यह भी बताया कि आरबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका, 1.5 अरब डॉलर की मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर सहमत है। इससे श्रीलंकाई रूपये को स्थिर करने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मछुआरों का मुद्दा आजीविका और मानवीय दोनों पहलुओं से जुड़ा है। इसे सुलझाने में थोड़ा समय लगेगा। भारत नए शांति मिशन, श्रीलंकाई तमिलों समेत सबके लिए समानता, 13वें संशोधन के क्रियान्वयन और इससे परे भी श्रीलंका के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली श्रीलंका यात्रा के दौरान शुक्रवार को दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, साथ ही रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इस पड़ोसी देश के साथ गठजोड़ मजबूत करने के उद्देश्य से कई पहलों की घोषणा की गई। गौरतलब है कि पिछले 28 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। हिंद महासागर में स्थित तीन द्वीपीय-देशों की यात्रा के अंतिम चरण में शुक्रवार सुबह यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने सिरिसेना के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं इस यात्रा के महत्व के प्रति सजग हूं। यह 1987 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। सिरीसेना जनवरी में सत्तासीन होने के बाद पिछले महीने अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad