Advertisement

दूसरी शादी भी रास न आई इमरान को, रीहाम से तलाक

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने करीब 10 महीने पहले टीवी पत्रकार रीहाम से दूसरी शादी की थी जो तलाक से साथ खत्म हो गई। ऐसी खबरें थी कि इमरान को राजनीतिक मामलों में उनकी दखलअंदाजी को लेकर एतराज था।
दूसरी शादी भी रास न आई इमरान को, रीहाम से तलाक

62 वर्षीय इमरान ने 42 वर्षीया रीहाम के साथ दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से पहली शादी की थी जो नौ साल चली थी और जून 2004 में खत्म हो गई थी। इमरान और जेमिमा के दो बेटे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता नईम-उल-हक ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान और रीहाम का आपसी सहमति से तलाक हो गया है। उन्होंने कहा, ‘ जी हां, मैं तलाक की पुष्टि कर सकता हूं। दोनों के बीच सबकुछ आपसी सहमति से तय हुआ है।’

इमरान और रीहाम के तलाक की खबर आने के फौरन बाद, इमरान ने ट्वीट किया,  यह मेरे, रीहाम और हमारे परिवारों के लिए मुश्किल वक्त है। मैं हर किसी से गुजारिश करूंगा कि वे हमारी निजता का सम्मान करें। उन्होंने कहा,  मैं रीहाम के नैतिक चरित्रा और उनके वंचितों के लिए किए गए काम और सहायता के जज्बे का बेहद सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि धन का कितना लेनदेन किया जाएगा इसको लेकर रिपोर्टें और अटकलें बिल्कुल झूठी और शर्मनाक हैं।

रीहाम ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने और इमरान ने अपने रास्ते अलग अलग करने का फैसला किया है। हक ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया को अटकलबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने इस पर और कोई टिप्पणी नहीं की। हक ने तलाक की वजह नहीं बताई। हालांकि इमरान के करीबियों के मुताबिक, राजनीतिक मामलों में रीहाम की दखलअंदाजी से इमरान खुश नहीं थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad