Advertisement

सार्क यात्रा: पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर

भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर अपनी सार्क यात्रा के अगले चरण में पाकिस्तान पहुंच गये हैं। भारत की ओर से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द किए जाने के सात महीने बाद जयशंकर आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी से बातचीत करेंगे।
सार्क यात्रा: पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर

ढाका से उड़ान भरकर जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचे। वहां हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी भारतीय उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन ने की।

भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विट किया, विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के लिए भारतीय विदेश सचिव डॉ. एस. जयशंकर इस्लामाबाद पहुंच गए।

जयशंकर ने रविवार को भूटान यात्रा के साथ सार्क यात्रा की शुरूआत की और कल वह बांग्लादेश की यात्रा पर थे। बाद में वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे इसके बाद कल अफगानिस्तान यात्रा के लिए रवाना होंगे।

पाकिस्तान ने पहले ही यह उम्मीद जताई है कि यह बातचीत भारत-पाक वार्ता के बहाल होने की दिशा में अहम साबित होगी। उधर, भारत यह कहता रहा है कि वह दोनों देशों के बीच स्थिति को सामान्य करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा करेंगे।

पाकिस्तान उच्चायुक्त के नयी दिल्ली में कश्मीरी अलगावादियों से मुलाकात करने के बाद भारत ने विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट कूटनीति का इस्तेमाल कर शरीफ से बात की थी और उनसे जयशंकर की सार्क यात्रा का भी जिक्र किया था।

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) दक्षिण एशिया के आठ देशों का एक आर्थिक और भू-राजनैतिक समूह है। इसके सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad