दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिन से चली आ रही तनातनी के चलते वार्ता का भविष्य पहले ही धुंधला नजर आ रहा था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया था कि वह आधी रात तक स्पष्ट प्रतिबद्धता जाहिर करे कि अलगाववादियों से मुलाकात नहीं करेगा। सुषमा ने कहा था कि कश्मीर बातचीत का हिस्सा नहीं होगा और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे।। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि ये पूर्व शर्तें नहीं हैं। दरअसल, भारत का दबाव था कि रविवार को होने वाले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की बैठक सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्रित रहे। जबकि पाकिस्तान कश्मीर और हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के मुद्दे पर अड़ा था।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने सुषमा स्वराज की प्रेस कांफ्रेंस पर सावधानीपूर्वक गौर किया और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यदि मंत्री द्वारा रखी गई दो शर्तों के आधार पर वार्ता होती है तो इससे कोई मकसद हल नहीं होगा। बयान में आगे कहा गया है, आतंकवाद हमेशा से आठ सूत्री समग्र वार्ता का हिस्सा रहा है और गृह सचिवों के बीच हमेशा अन्य मुद्दों के साथ इस पर विचार-विमर्श किया गया है। अब भारत के लिए यह सही नहीं है कि वह एकतरफा अनुमान लगा ले कि अन्य मुद्दों पर आतंकवाद समाप्त करने के बाद ही चर्चा की जाएगी। हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के संबंध में पाकिस्तान ने कहा है कि यह लंबे समय से चली आ रही परंपरा है कि पिछले 20 सालों में जब भी पाकिस्तानी नेता भारत यात्राा पर गए हैं, वे हुर्रियत नेताओं से मिलते रहे हैं।
भारत ने पाकिस्तान के वार्ता तोड़ने के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर पाक के इस आरोप को खारिज किया कि भारत ने बातचीत के लिए कोई पूर्व शर्त रखी थी। उन्होंने कहा कि भारत बस इतना चाहता था कि पाकिस्तान शिमला और उफा समझौते की भावना को समझे।
भारत-पाक वार्ता रद्द होने से अमेरिका निराश
अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता रद्द होने से निराश है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, हम निराश हैं कि वार्ता इस सप्ताहांत पर नहीं होगी और भारत तथा पाकिस्तान को जल्द औपचारिक वार्ता बहाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्राी नवाज शरीफ के बीच रूस के उफा में सार्थक बातचीत उत्साहजनक थी।