Advertisement

शरीफ बोले, बुरहान की मौत शर्मनाक, सईद के लिए वानी शहीद, भारत का विरोध

हिज्‍बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद जहां घाटी सुलग रही है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने वानी की मौत पर दुख जताया है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लेकर आतंकी आका हाफिज सईद तक वानी के लिए शोक मना रहे हैं। भारत ने पाकिस्‍तान की प्रतिक्रिया पर विरोध व्‍यक्‍त किया है। उसने कहा हैै कि पाकिस्‍तान भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे।
शरीफ बोले, बुरहान की मौत शर्मनाक, सईद के लिए वानी शहीद, भारत का विरोध

पाक पीएम नवाज शरीफ ने सोशल मीडिया के जरिए बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हुए तांडव को दबाने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर हैरानी जताई है।मुंबई पर 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने कश्मीर में मारे गए वानी को शहीद करार दिया है। दोनों आतंकियों ने पाकिस्तान से इस मामले का फायदा उठाने के लिए कहा है। बुरहान की याद में पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद स्थित हिजबुल के बेस पर आयोजित कार्यक्रम में वानी को शहीद बताया गया।  

इस शोक सभा में हाफिज सईद ने अपने गुर्गों से कश्मीर घाटी में सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी भावना को भड़काने के लिए कहा है। सईद ने कहा कि पाकिस्तान को वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जो हालात पैदा हुए हैं उसका फायदा उठाना चाहिए। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी के मारे जाने को एक्स्ट्रा जुडिशल-किलिंग करार दिया है। शरीफ ने कश्मीर में भारतीय सेना को आक्रामक बताते हुए इस कार्रवाई पर हैरानी जताई है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के जरिए कहा है कि कश्मीर में बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। घाटी उबल रही है। वह अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार से जोड़कर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad