बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो (बीबीएस) ने कहा कि उनकी हालिया नमूना सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 के अंत तक देश की कुल जनसंख्या 15.89 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई जिसमें हिंदुओं की आबादी 1.70 करोड़ दर्ज की गई। बीबीएस के पिछले अध्ययन के अनुसार वर्ष 2014 में देश में हिंदुओं की आबादी 1.55 करोड़ थी, जिसमें एक वर्ष के दौरान 15 लाख की वृद्धि हुई। धार्मिक आधार पर जनसंख्या के विश्लेषण के अनुसार हिंदू बांग्लादेश में दूसरे स्थान पर हैं।
यह सांख्यिकी ऐसे समय में आयी है जब हिंदू समुदाय के नेता उनकी घटती संख्या को लेकर चिंता प्रकट कर रहे हैं। वर्ष 1951 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 22 फीसदी थी जो वर्ष 1974 में घटकर केवल 14 प्रतिशत रह गयी और वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या केवल 8.4 फीसदी रह गई थी।