Advertisement

ईरान परमाणु वार्ता में सफलता का दावा

रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने संबंधी समझौते की रूपरेखा पर वार्ता में बुधवार सुबह सफलता मिलने का दावा किया लेकिन अमेरिका ने कहा कि अभी सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है।
ईरान परमाणु वार्ता में सफलता का दावा

रूसी मीडिया ने सर्गेई लावरोव के हवाले से कहा,  हम मंत्री स्तर पर इस मसले के अंतिम समाधान के सभी अहम पक्षों पर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

रूस के शीर्ष राजनयिक एवं पांच अन्य शक्तिशाली देशों के विदेश मंत्रियों और ईरान के बीच रातभर वार्ता हुई। पहले इस ऐतिहासिक समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए आधी रात तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन आधी रात तक ऐसा नहीं हो पाने पर रातभर वार्ता चली। शक्तिशाली देशों को ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर काबू पाने के लिए 30 जून तक एक पूरे समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। यदि करार पर पहुंचने में सफलता नहीं मिलती है तो ईरान की परमाणु मुहिम को रोकने के लिए अमेरिका और इस्राइल के सैन्य कार्रवाई करने की आशंका हैं। रूस की संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने लावरोव के हवाले से कहा,  सैद्धांतिक रूप से समझौते को आगामी कुछ घंटों या संभवत: एक दिन में कागजों पर उतारा जाएगा। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने संवाददाताओं से कहा,  हमने थोड़ा काम कर लिया है लेकिन लोगों को कुछ आराम करने की आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि हम बुधवार को काम को अंतिम रूप दे देंगे। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सभी मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बनी है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को सुरक्षित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की जानकारी दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad