Advertisement

इराक: बगदाद में आईएसआईएस का कहर, बम हमलों में 83 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में दो अलग-अलग बम हमलों में कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई और 176 लोग घायल हो गए। इराकी अधिकारियों ने इन हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
इराक: बगदाद में आईएसआईएस का कहर, बम हमलों में 83 की मौत

इराकी पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक बगदाद के बीचों-बीच स्थित व्यस्त बाजार कराडा में एक कार बम हमले में 78 लोग मारे गए और 160 लोग घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब लोग परिवारों के साथ रमजान के पवित्र महीने के दौरान खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे। इस्लामिक स्टेट समूह ने आत्मघाती कार बम हमला करने का दावा करते हुए ऑनलाइन एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने जानबूझकर शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया है। बयान की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। दमकल कर्मी रविवार की सुबह तक आग को बुझाने की मशक्कत में लगे थे और अब भी इमारतों से शव मिल रहे हैं। मौके पर पहुंचे समाचार एजेंसी एपी के संवाददाता के अनुसार अधिकतर मृतक बच्चे हैं। विस्फोट के बाद कई घंटों तक एंबुलेंसों के मौके पर पहुंचने की आवाज आती रही।

 

एक चश्मदीद के मुताबिक विस्फोट से आसपास की कपड़ों और सेलफोन की दुकानों में आग लग गई। हमले के कुछ घंटे बाद इराक के प्रधानमंत्री ने विस्फोट स्थल का मुआयना किया। सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो फुटेज में उग्र भीड़ को देखा जा सकता है जिसमें लोग प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी को चोर कह रहे हैं और उनके काफिले के सामने चीख-पुकार कर रहे हैं। वहीं एक अन्य हमले में पूर्वी बगदाद में एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की पुष्टि की है। अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया को सूचना जारी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। करीब एक सप्ताह पहले ही इराकी बलों ने बगदाद से 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में फल्लुजा शहर को आईएस से पूरी तरह आजाद घोषित किया था।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad