Advertisement

इस्राइल: नेतन्याहू की पार्टी सबसे आगे

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी चुनावों में जीत की ओर बढ़ रही है। इस्राइली मीडिया ने 99.5 प्रतिशत मतों की गिनती पूरी होने के साथ ही कहा कि लिकुड पार्टी को संसद, नेसेट की 120 सीटों में से 30 सीटें मिली हैं, जबकि इसकी मुख्य विरोधी मध्य-वाम जिओनिस्ट यूनियन एलायंस ने 24 सीटें हासिल की हैं।
इस्राइल: नेतन्याहू की पार्टी सबसे आगे

हालांकि इस जीत के बावजूद नेतन्याहू को सत्ता में काबिज होने के लिए कई छोटे दलों के समर्थन की आवश्यकता है, लेकिन मतदान के बाद संसद में समर्थन मतों का बहुमत हासिल करने के लिए वह सर्वश्रेठ स्थिति में प्रतीत होते हैं। वैसे यह चौंकाने वाला परिणाम है क्योंकि गत शुक्रवार को आए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में आइजक हेरजोंग के नेतृत्व वाली जिओनिस्ट यूनियन को महज चार या पांच सीटें मिलने की बात कही गई थी। नौ साल तीन महीने से अधिक समय से सत्ता में रहे 65 वर्षीय नेतन्याहू ने चुनावों में जीत का भरोसा व्यक्त किया था। यदि वह चौथी बार सफल रहते हैं तो इस्राइल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

नेतन्याहू ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय में कड़ा रूख अख्तियार कर लिया था और कहा था कि जब तक वह सत्ता में रहेंगे तब तक कोई फिलस्तीन देश स्थापित नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने अरब नागरिकों का अपमान किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad