पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि अप्रैल 2022 से अब तक राज्य को केंद्र सरकार से राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत केवल 1,582 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं।
चीमा की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को ऐसे समय में आई है जब विपक्षी दल, खासकर भाजपा 12,000 करोड़ रुपये के आपदा राहत कोष को लेकर आप सरकार से सवाल कर रहे हैं।