भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय ने यतीन्द्र मिश्र को ‘स्वर्ण कमल’ सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया है। हिंदी कवि, संपादक और संगीत अध्येता मिश्र को यह सम्मान देने की घोषणा बीते सात अप्रैल को की गई।
नवें दशक से मराठा सरदार के नाम से चर्चित एवं वरिष्ठ राजनीतिक शरद पवार के जीवन पर आधारित उनकी जीवनी ‘स्वयंसिद्धः शरद पवार का जीवन और समय’ का लोकार्पण वरिष्ठ हिन्दी कवि केदारनाथ सिंह एवं पूर्व योजना आयोग सदस्य डॉ. सैयदा हमीद द्वारा कल शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में किया गया, जिसमें एनसीपी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता देवी प्रसाद त्रिपाठी (जीवनी लेखक), पवार की पुत्री सुप्रिया सुले, साहित्यकार अशोक वाजपेयी, हर्षवर्धन नेवटिया, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, जया बच्चन, राजीव शुक्ला समेत प्रकाशन परिवार प्रमुख शिरकत रही|
अखिल भारतीय संताली लेखक सम्मिलन में नित्यानंद हेंब्रम की अध्यक्षता वाले ‘संताल समाज की विविध चुनौतियाँ’ विषयक सत्र में सखलू मुर्मु ने बताया कि संताली समाज की एकता की सूत्र बनी ओलचिकी लिपि का निर्माण पं.रघुनाथ मुर्मु ने किया।
पैट्रिक कॉकबर्न ने अपनी नई किताब आईएसआईएस का आतंक में जिहाद के नए साम्राज्य सीरिया और इराकी विद्रोहों की भूमिका की विवेचना की है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्टिंग करते हुए कॉकबर्न ने अपनी अलग प्रतिष्ठा बनाई। वह विवेकपूर्ण और गंभीर पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं, जो किसी स्थान विशेष पर बिताए गए समय से उपजी है। पुस्तक लेखक के गहन विचारों और शोध को भी दर्शाती है। मध्यपूर्व में फैल रहे आतंकवादी गतिविधियों को लेकर प्रकाशित हुई कई किताबों में यह किताब सबसे अधिक स्वागत योग्य है।
लंदन की संस्था ‘वातायन’ ने इस बार अपना सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वातायन शिखर सम्मान पश्चिम बंगाल (भारत) के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को प्रदान किया। त्रिपाठी एक विख्यात लेखक और कवि हैं और अब तक उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
वरिष्ठ आलोचक मैनेजर पांडेय ने माना कि भक्ति आंदोलन पर आई गोपेश्वर सिंह की किताब उन्हें अब तक के बड़े आलोचकों में शुमार करेगी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में हुए वाणी प्रकाशन के कार्यक्रम में गोपेश्वर सिंह की पुस्तक ‘भक्ति आंदोलन और काव्य’ पर बोलते हुए यह संकेत दिया है।
प्रख्यात सरोद वादक अमजद अली खान का कहना है कि यह दुखद है कि शिक्षा लोगों को एक दूसरे के प्रति हमदर्द बनाने में नाकाम रही और दुर्भाग्य से कुछ लोग आज के दौर में भी मंदिर और मस्जिद बनाने के बारे में बात करते हैं।
उत्तर-पूर्व की कला को प्रोन्नत करना हमारा मुख्य दायित्व है। यह उद्गार राष्ट्रीय आदिवासी और उत्तर-पूर्व कला सम्मिलन का मुख्यअतिथि के रूप शुभारम्भ करते हुए संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने व्यक्त किए। ललित कला अकादेमी द्वारा रवीन्द्र भवन परिसर के मेघदूत मुक्ताकाशी थिएटर में आयोजित सम्मिलन में उन्होंने कहा कि पूरा संसार भारत की विविधता को देखकर आश्चर्य करता है।
साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के सभागार में कल की शाम तब एक यादगार शाम बन गई जब अकादेमी ने जीवित किंवदंती बने हिंदी के शीर्षस्थ आलोचक नामवर सिंह को महत्तर सदस्यता का अपना सर्वोच्च सम्मान अर्पित किया। अध्यक्ष और सचिव के संयुक्तरूप से शाल व ताम्र-पत्र आदि वयोवृद्ध आलोचनाविद् सिंह को सौंपते ही अनेक आंखों/चेहरों के खिलने के साथ हाल तालियों से गूंज उठा।