Advertisement

पत्रकारिता के प्रति आस्था के लिए, बोलीं तस्वीरें

नागपुर में कवयित्री-कलाकार दीप्ति कुशवाह की दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी, आयोजित की गई। तस्वीरें बोलती हैं शीर्षक से अखबार और पत्रकारिता से जुड़ी सूचनाओं, रोचक प्रसंगों, सूक्तियों, शायरी और कविताओं को प्रस्तुत करते, कोलाज शैली में बने लगभग 50 पोस्टर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
पत्रकारिता के प्रति आस्था के लिए, बोलीं तस्वीरें

प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार म. प्र. अंधारे ने किया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति गिरीश्वर मिश्र अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। चित्रकला महाविद्यालय के डीन विनोद मानकर, वरिष्ठ पत्रकार एस एन विनोद, दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे भी उपस्थित थे। 

अपने रोचक अंदाज में गिरीश्वर मिश्र ने कहा, यह ब्रेकिंग न्यूज का जमाना है। खबर आने से पहले बनने की खबर दे दी जाती है। खबरें एयर होना कहा जाता है, और वे  सचमुच हवा हो जाती हैं।

इस प्रदर्शनी के बारे में दीप्ति कुशवाह ने कहा, हम विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में रहते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी खूब चर्चा की जाती है। ऐसे में फ्रांस की प्रतिष्ठित संस्था, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जो पूरी दुनिया में मीडिया के काम करने की स्थितियों पर कड़ी नजर रखती है, की ताजा रिपोर्ट हमें चौंकाती है कि भारत, पत्रकारों के लिए, एशिया का सबसे खतरनाक देश है। लोगों में पत्रकारिता के प्रति आस्था और सम्मान विकसित हो, यही उद्देश्य प्रदर्शनी लगाने का प्रेरणा बना।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad