लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि लखनऊ महोत्सव समिति ने गुलाम अली साहब के बेटे आमिर से कल रात करीब साढ़े 10 बजे फोन पर बात की। उन्होंने कहा है कि गुलाम अली आगामी तीन दिसंबर को कार्यक्रम पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि गुलाम अली कार्यक्रम के सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए खत का जवाब और वीडियो संदेश भेजेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने कल भारत में अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। उनके बेटे आमिर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि फिलहाल संगीत के लिए हालात सही नहीं हैं और वह किसी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहते। मुंबई में जो कुछ हुआ, उसके बाद हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। संगीत के लिए सही माहौल होना चाहिए। वहां बहुत कुछ हो रहा है। इस समय हमारे लिए वहां आना सही नहीं होगा।
इससे पहले मुंबई में शिवसेना के विरोध के चलते गुलाम अली का कंसर्ट नहीं हो पाया था जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 नवंबर को उन्हें राजधानी में कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुलाम अली को न्योता दे चुकी हैं।