 
 
                                    दस रुपये का सिक्का लेने से इनकार करने पर ५७ के खिलाफ कार्रवाई
										    दिल्ली, एनसीआर और आसपास के इलाके में दस रुपये के नकली सिक्कों के चलन और उनसे संबंधित पकड़-धकड़ की हलचल चल ही रही थी कि इस बीच  उत्तर प्रदेश फैजाबाद में सिक्के लेने से इनकार करने पर करीब ५७ दुकानों को सील कर उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए मुकदमा व जुर्माना आदि की कार्रवाई किए जाने की खबर आई है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
			 
                     
                    