हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 10 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।फिल्म ने पहले दिन भारत में केवल 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इस तरह फिल्म ने दो दिन में 41 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। सभी की निगाहें रविवार की छुट्टी पर थी। रविवार के जो आंकड़े जारी हुए, वह उत्साह बढ़ाने वाले थे। फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 68 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलैक्शन 112 करोड़ रुपए पहुंच गया था। चौथे दिन की कमाई सामने आने के बाद फिल्म का भारत में कुल कारोबार 74 करोड़ रूपये का हो गया है। इसी तरह फिल्म ने 124 करोड़ रुपए से अधिक की वर्ल्ड वाइड कलैक्शन कर ली है।
इस फिल्म से सलमान खान ने बड़े पर्दे पर 4 साल के बाद वापसी की है। सलमान खान की इस फिल्म को 100 देशों में 5000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ईद के मौके को भुनाते हुए सलमान खान की इस फिल्म के रोज 16000 शोज होंगे।
निर्देशक फरहाद सामजी की इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी ने निभाई है। फिल्म में संगीत रवि बसरुर, सुखबीर, हिमेश रेशमिया, अमाल मलिक ने दिया है। फिल्म के गीत शब्बीर अहमद और कुमार ने लिखे हैं। फिल्मी पंडितों का कहना है कि यह फिल्म शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान को टक्कर देने में कामयाब रहेगी। हालांकि इस घटना से फिल्म अभी काफी दूर है।
इस फिल्म के अलावा सलमान खान दिवाली के मौके पर कैटरीना कैफ के साथ फिल्म "टाइगर 3" में भी नजर आने वाले हैं।