Advertisement

हुंदै का कामगारों के साथ वेतन समझौता, 19 हजार तक बढ़ा वेतन

हुंदै मोटर इंडिया ने आज कहा कि उसने अपने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों के साथ एक वेतन निपटान समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत अगले तीन साल में टेक्नीशियनों की तनख्वाह में प्रतिमाह 19,000 रुपये तक की वृद्धि होगी।
हुंदै का कामगारों के साथ वेतन समझौता, 19 हजार तक बढ़ा वेतन

हुंदै मोटर इंडिया ने यहां जारी एक बयान में कहा,  तीन साल का वेतन समझौता अप्रैल, 2015 से मार्च, 2018 तक लागू होगा। कंपनी ने कहा कि इस वेतन निपटान समझौते पर कंपनी के प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन यूयूएचई (यूनाइटेड यूनियन आफ हुंदै एंप्लाईज) के बीच हस्ताक्षर किये गये।

कंपनी ने कहा,  समझौते के मुताबिक, तकनीकी कर्मचारियों को तीन साल में वेतन में प्रति माह 19,000 रुपये की औसत वृद्धि मिलेगी। तकनीकी कर्मचारियों को बढ़ी हुई तनख्वाह का 50 प्रतिशत हिस्सा पहले साल में और 25-25 प्रतिशत बाकी के दो वर्षों में मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad