Advertisement

अब इंडोनेशिया में धूम मचाएगी राॅयल एनफील्ड

शान की सवारी मानी जाने वाली रॉयल एनफील्‍ड की जल्‍द ही इंडोनेशिया में बिक्री शुरू होने जा रही है।
अब इंडोनेशिया में धूम मचाएगी राॅयल एनफील्ड

आयशर मोटर के दोपहिया वाहन वाले प्रभाग रॉयल एनफील्ड ने आज इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी आने वाले महीनों में इंडोनेशिया में अपने इस दुपहिया वाहन की खुदरा बिक्री शुरू कर देगी। उल्‍लेखनीय है कि इंडोनेशिया दुपहिया वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि वह वहां मध्यम श्रेणी की मोटरसाइकिलों (250-750 सीसी क्षमता) के खंड पर ध्यान देगी। बयान में रॉयल एनफील्ड के अंतरराष्ट्रीय कारोबार विभाग के प्रभारी अरुण गोपाल ने कहा है, रॉयल एनफील्ड इंडोनेशिया को एक रणनीतिक बाजार के रूप में देखती है। वहां दुपहिया वाहनों का इस्तेमाल करने वाली एक बड़ी आबादी है और यदि उपयुक्त सामान पेश किया जाए तो उस बाजार में अगले स्तर की मोटर साइकिलों के लिए विशाल संभावनाएं हैं।

कंपनी ने कहा है कि वह जकार्ता से अपना कारोबार शुरू करेगी और वहां मध्यम आकार की मोटरसाइकिलों के बाजार को बढावा देगी। गोपाल ने कहा कि जकार्ता के बाद एनफील्ड को वहां अन्य प्रमुख शहरों में ले जाया जाएगा।जकार्ता में पीटी डिस्टिब्यूटर मोटर इंडोनेशिया के साथ भागीदारी में इस मोटरसाइकिल की एक्सक्लूसिव डीलरशिप के साथ खुदरा काम आगामी महीनों में शुरू हो जाएगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad