Advertisement

जल्द ही नए रंग में नजर आएगा 10 रुपये का नोट

50, 200 और 500 रुपये के नोट में बदलाव करने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपये के नोट को नए...
जल्द ही नए रंग में नजर आएगा 10 रुपये का नोट

50, 200 और 500 रुपये के नोट में बदलाव करने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपये के नोट को नए रंग में मार्केट में लाने वाला है। साल 2005 में हुए बदलाव के बाद यह पहला मौका होगा जब आरबीआई 10 रुपए के नोटों में बदलाव करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दस रुपये का नया नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे और उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा। दस के नोट में नया बदलाव, उस पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी। यह यह भी कहा जा रहा है कि दस रुपये के नए जल्द ही चलन में भी आ जाएंगे।

पिछले हफ्ते सरकार से मिली मंजूरी के बाद से रिजर्व बैंक ने लगभग एक अरब नए नोटों की छपाई भी पूरी कर ली है। सरकार के अनुसार, कम मूल्य के नोटों के डिजाइन में बदलाव करने से जालसाजी से निजात पाई जा सकती है।

8 अगस्त 2016 को केंद्र सरकार की ओर से 1000 और 500 के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 और 500 के नए नोट चलन में आए थे। इसके बाद आरबीआई ने पिछले साल अगस्त महीने में गांधी सीरीज के ही 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। अब जल्द ही 10 रुपए के चॉकलेटी ब्राउन रंग के नोट भी बाजार में आने वाले हैं।

ये होगी 10 रुपये के नए नोट में खास

-    10 रुपये के नया नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा

-    इस पर पीछे की ओर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी

-    महात्मा गांधी सीरिज का होगा ये नया नोट

-    नोट के नंबर का साइज लेफ्ट से राइट की और बढ़ता जाएगा

-    ब्रेल लिपि में लिखा होगा 10 रुपये ताकि दृष्टिहीन लोग आसानी से पहचान सकें

-    पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा

-    नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad