टाटा संस ने पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के उन आरोपों को नकार दिया है, जो उन्होंने टाटा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमन के खिलाफ एयर एशिया में गड़बड़ी करने को लेकर लगाए हैं। टाटा संस ने एक बयान जारी कर कहा कि साइरस मिस्त्री की तरफ से लगाए गए ऐसे किसी भी आरोप को वे सिरे से नकारते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा संस ने कहा कि एसपी ग्रुप की कंपनियों ने जो भी आरोप लगाए हैं आदालत में उनका जवाब देने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
आरोपों को नकारते हुए टाटा संस ने कहा है कि उन्हें लगता है कि मिस्त्री और एसपी ग्रुप द्वारा लगाए जा रहे आरोप छवि खराब करने के लिए हैं।
अपने एक प्रेस नोट में टाटा संस ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि निकाले जाने के बाद से ही मिस्त्री के आरोप और कार्रवाई समूह को नुकसान पहुंचा रही है, जबकि इसके उलट मिस्त्री कहते रहे है कि वे जो कुछ कर रहे हैं, टाटा गुप के हित में कर रहे हैं। जबकि वे लगातार टाटा ग्रुप की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।