देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री बीते अगस्त माह में 32.7 फीसदी गिर गई। कंपनी के अनुसार उसकी बिक्री घटकर 106,413 कारों की रह गई। अप्रैल से अगस्त तक की मारुति की बिक्री में 24 फीसदी की गिरावट रही है। होंडा कार्स ने बिक्री 51.28 फीसदी गिरने की जानकारी दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में बिक्री 25 फीसदी गिर गई। हालांकि कई कंपनियों को अगले महीनों में त्यौहारी सीजन और सरकार के उपायों से मांग सुधराने की उम्मीद है।
अल्टो और वैगनआर की बिक्री 72 फीसदी गिरी
कंपनी के बयान के अनुसार पिछले साल अगस्त में 158,189 कारों की बिक्री हुई थी। कंपनी की घरेलू बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 कारों की रह गई जबकि पिछले साल इसी अवधि में 147,700 कारों की बिक्री हुई थी। मिनी कार सेगमेंट में अल्टो और वैगनआर की बिक्री 71.8 फीसदी गिरकर 10,213 कारों की रह गई। पिछले साल अगस्त में इस सेगमेंट में 35,895 कारों की बिक्री हुई थी। कांपेक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 23.9 फीसदी गिरक 54,274 कारों की रह गई। पहले 71,364 कारें बिकी थीं। मिड साइज सेडान में सियाज की भी बिक्री काफी घटी है। हालांकि विटारा ब्रीजा, एस-क्रॉस और अर्टिगी सहित यूटीलिटी व्हीकल में बिक्री 3.1 फीसदी बढ़कर 18,522 कारों की रही। निर्यात बिक्री भी 10.8 फीसदी िगरकर 9352 कारों की रही।
होंडा की बिक्री ने 51 फीसदी का गोता लगाया
उधर, होंडा कार्स इंडिया के बयान के अनुसार अगस्त में उसकी बिक्री 51.28 फीसदी गिरकर 17,020 कारों की रही। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं के कमजोर सेंटीमेंट के चलते ऑटो सेक्टर में बिक्री की गिरावट का क्रम अभी भी जारी है। भारी डिस्काउंट देने से कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका उपलब्ध कराए जाने के बावजूद गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहे ही। उन्होंने कहा कि सरकार के हाल के उपायों से उपभोक्ता सेंटीमेंट सुधरेंगे और मांग में रुख बदलेगा। त्यौहारी सीजन में मांग सुधरने की संभावना है।
महिंद्रा की बिक्री 26 फीसदी कम रही
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अगस्त में 36,085 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी अवधि में 48,324 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 26 फीसदी गिरकर 33,564 वाहनों की रही। निर्यात में 15 फीसदी की गिरावट रही। कार और वैन मिलाकर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री 32 फीसदी गिरकर 13,507 वाहनों की रही कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रमुख (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजे राम नाकरा ने कहा कि बाहरी कारणों से बिक्री में गिरावट का रुख अगस्त में भी जारी रही। हालांकि त्यौहारी मांग से अगले महीनों में बिक्री सुधर सकती है।