Advertisement

नोटबंदी : नवंबर में एफपीआई ने छह अरब डॉलर निकाले

बढ़ती वैश्विक चिंताओं और नोटबंदी के प्रभाव से नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पूंजी बाजार से छह अरब डॉलर की निकासी की है।
नोटबंदी : नवंबर में एफपीआई ने छह अरब डॉलर निकाले

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने एक से 25 तारीख के बीच एफपीआई ने शेयरों से कुल 18,244 करोड़ रुपये और जबकि रिण बाजार से 21,152 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। इस प्रकार आलोच्य अवधि में उनके द्वारा कुल 39,396 करोड़ रुपये यानी 5.78 अरब डॉलर की निकासी की गई है।

इस साल अभी तक शेयर बाजार में एफपीआई ने 28,742 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है जबकि रिण बाजार से 24,710 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस प्रकार पूंजी बाजार में 4,032 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad