इसके अलावा गोदरेज ने इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी में होने वाली छंटनी को एक सामान्य घटना बताया। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी गोदरेज समूह के चेयरमैन ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में तकनीक की भूमिका बढ़ेगी लेकिन इससे नौकरियों में कटौती होने के तर्क को उन्होंने अस्वीकार कर दिया। भारतीय उद्योग परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से कहा, विनिर्माण क्षेत्र में तकनीक का उपयोग बढ़ेगा। और एक बार जीएसटी लागू हो गया तो विनिर्माण क्षेत्र को बहुत गति मिलेगी। गोदरेज ने कहा कि एक बार जीएसटी लागू होने से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी और इससे उत्पादों की जरूरत कई गुना बढ़ेगी, जिससे नौकरियां भी बढ़ेंगी। एलएंडटी द्वारा 14000 कर्मचारियों की छंटनी किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि अलग-अलग कंपनियों के अपने कारण होते हैं। लेकिन संपूर्ण तौर पर देखा जाए तो आर्थिक वृद्धि होने से रोजगार में वृद्धि होगी।
भाषा