Advertisement

जीएसटी संग्रह में लगातार दूसरे माह गिरावट,फरवरी में जमा हुए 85,174 करोड़ रुपये

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के संग्रह में लगातार दूसरे माह गिरावट दर्ज की गई। फरवरी महीने में यह संग्रह 85,174...
जीएसटी संग्रह में लगातार दूसरे माह गिरावट,फरवरी में जमा हुए 85,174 करोड़ रुपये

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के संग्रह में लगातार दूसरे माह गिरावट दर्ज की गई। फरवरी महीने में यह संग्रह 85,174 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार 25 मार्च तक फरवरी महीने के लिए करीब 59.51 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न ही दाखिल किए हैं। यह हर महीने रिटर्न दाखिल करे वालों की संख्या का 69 फीसदी है।  


जनवरी में 86,318 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था। दिसंबर और नवंबर में यह क्रमशः 88,929 करोड़ रुपये और 83,717 करोड़ रुपये था।

फरवरी में जीएसटी संग्रह से मिले 85,174 करोड़ रुपये में से 14,945 करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी, 20,456 करोड़ रुपये स्टेट जीएसटी, 42,456 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड जीएसटी और 7,317 करोड़ रुपये कंपनसेशन सेस के रूप में जुटाए गए।

समझौते के तहत 25,564 करोड़ रुपये की राशि आइजीएसटी से सीजीएसटी/एसजीएसटी खाते में हस्तांतरित की गई। इस तरह फरवरी महीने के लिए 25 मार्च तक सीजीएसटी और एसजीएसटी का संग्रह क्रमशः 27,085 करोडड रुपये और 33,880 करोड रुपये रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad