Advertisement

तेल की कीमतों में लगातार दसवें दिन कटौती, दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटे 40 पैसे

तेल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। शनिवार को दसवें दिन भी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल  की कीमतें...
तेल की कीमतों में लगातार दसवें दिन कटौती, दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटे 40 पैसे

तेल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। शनिवार को दसवें दिन भी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल  की कीमतें घटाई हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल में 35 पैसे की कटौती हुई है।

इस कटौती के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 80.45 रुपये चुकाने पड़ेंगे तो डीजल के लिए 74.38 रुपये देने होंगे। मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 40 पैसे की कमी हुई है जबकि  डीजल की कीमतों में 37 पैसे की कमी की गई है। इसके बाद पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से आई, है जिसके चलते घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे और डीजल में 7 पैसे की कटौती हुई। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे कम किए गए और डीजल में 8 पैसे की कटौती की गई। पेट्रोल के दाम अभी भी दिल्ली में 80 रुपये के ऊपर हैं। पिछले कई महीनों से ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ती रही हैं।

कटौती का नहीं मिला फायदा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अपने रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस दौरान विपक्ष ने लगातार सरकार पर बढ़ती कीमतों के लिए हमला किया है। वहीं, सरकार बढ़ती कीमतों के लिए वैश्विक बाजार में बढ़ती क्रूड ऑयल की कीमतें को लेकर सफाई देती रही है। केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती का ऐलान किया था और राज्यों से भी ऐसा करने को कहा था। इससे कुछ राहत तो मिली थी, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते बात फिर बराबर हो गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad