बयान के अनुसार कंपनी को चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 7,506 करोड़ रुपये रहा। प्रति शेयर के हिसाब से देखा जाए तो शुद्ध लाभ अक्तूबर-दिसंबर, 2016 तिमाही में 25.4 रुपये शेयर रहा जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 24.5 रुपये प्रति शेयर था।
दुनिया कर सबसे बड़ा रिफाइनरी परिसर चलाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने के एवज में 10.8 डालर की कमाई की जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में सकल रिफाइनिंग मार्जिन 11.5 डालर था।
कंपनी का कारोबार 16.1 प्रतिशत बढ़कर 84,189 करोड़ रुपये रहा।
एकल आधार पर कंपनी का लाभ दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 8,022 करोड़ रुपये रहा।
आरआईएल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, उभरते भारत की जरूरत से जुड़ा हमारा मजबूत समन्वित प्लेटफार्म, मजबूत परिचालन प्रक्रिया तथा व्यापार पोर्टफोलियो से हम चुनौतीपूर्ण बाजार स्थिति में एक अन्य रिकार्ड प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा, रिफाइनिंग कारोबार ने लगातार आठ तिमाही दहाई अंक में सकल रिफाइनिंग मार्जिन दिया है...।
भाषा