Advertisement

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 37887 के ऊपर, निफ्टी 11450 पर बंद

  शेयर बाजार लगातार नए इतिहास रच रहा है। बुधवार को मामूली तेजी के साथ शुरुआत करने वाले सेंसेक्स और...
शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 37887 के ऊपर, निफ्टी 11450 पर बंद

शेयर बाजार लगातार नए इतिहास रच रहा है। बुधवार को मामूली तेजी के साथ शुरुआत करने वाले सेंसेक्स और निफ्टी फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पहली बार सेंसेक्स ने 37900 के स्तर को पार किया है। वहीं, निफ्टी भी पहली बार रिकॉर्ड 11457 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 37887.56 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 60.55 अंक चढ़कर पहली बार 11450 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान दिखा। सेंसेक्स 37,756.24 और निफ्टी 11,412.50 पर खुला।

बुधवार को सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त के साथ 37,756 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने 23 अंकों की बढ़त के साथ 11,412 के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की है।

मंगलवार को भी कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स ऊंचे में खुला और चढ़कर 37,876.87 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली निकलने से सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 26.09 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 37,665.80 अंक पर बंद हुआ।

वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 0.05 फीसदी मजबूत हुआ है। इस मजबूती के साथ यह डॉलर के मुकाबले 68.64 के स्तर पर खुला है। इससे पहले मंगलवार को यह 68.69 के स्तर पर खुला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad