Advertisement

ग्रीस में बैंकों पर ताले, सेंसेक्स भी हिला

ग्रीस में सोमवार से एक सप्ताह तक सभी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि वहां का आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कर्ज का भुगतान करने के लिए 30 जून तक का समय दिया है और इसे देखते हुए सरकार ने एटीएम से सिर्फ 60 यूरो यानी 65 डॉलर निकालने की पाबंदी लगा दी है।
ग्रीस में बैंकों पर ताले, सेंसेक्स भी हिला

सोमवार को मुंबई स्थित बंबई स्टॉक एक्सचेंज खुलते ही बिकवाली की तेजी से शुरू हुआ और सेंसेक्स ने 535 अंकों का ज‌बकि निफ्टी ने 166 अंकों का गोता लगाया है। निफ्टी फिलहाल 8300 अंकों के आसपास कारोबार कर रहा है।

ग्रीस के राष्ट्रपति एलेक्सिस तसिप्रास के ताजा प्रतिबंध से यूरोपीय संघ की मुद्रा यूरो में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जबकि एशिया के लगभग सभी शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। उधर कर्ज के भुगतान की समय-सीमा सिर्फ एक दिन बचे होने के कारण लगता नहीं कि ग्रीस आईएमएफ को कर्ज का भुगतान कर पाएगा। ऐसे में अब ग्रीस का यूरो जोन से बाहर आना लगभग तय हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad