Advertisement

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट! जानिए वो 5 कारण, जिनसे निवेशक हैं चिंतित

पिछले बंद (81,691.98) के मुकाबले सेंसेक्स आज 80,427.81 के स्तर पर खुला, जो करीब 1300 प्वाइंट यानी 1.6 प्रतिशत की गिरावट...
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट! जानिए वो 5 कारण, जिनसे निवेशक हैं चिंतित

पिछले बंद (81,691.98) के मुकाबले सेंसेक्स आज 80,427.81 के स्तर पर खुला, जो करीब 1300 प्वाइंट यानी 1.6 प्रतिशत की गिरावट है। इंट्राडे के दौरान यह 80,354.59 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने दिन की शुरुआत 24,473 के स्तर पर की, जो इसके पिछले दिन के मुकाबले 1.7 प्रतिशत नीचे था। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन से कारण हैं जिनसे बाजार में ऐसी गिरावट देखी जा रही है?

1. इज़राइल का ईरान पर हमला

शुक्रवार को इज़राइल ने ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकानों पर जोरदार हमला कर दिया। इज़राइल के इस हमले में ईरानी सेना के कई बड़े अधिकारी और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए हैं। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे अस्तित्व बचाने की लड़ाई बताते हुए कहा है कि यह हमला ईरान के उन ठिकानों पर किया गया है जहाँ वह न्यूक्लियर एनरिचमेंट प्रोग्राम चला रहा था। प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये हमले आने वाले कई दिनों तक भी जारी रह सकते हैं। वहीं, ईरान ने कहा है कि ये हमले हमने नहीं शुरू किए हैं, लेकिन ऐसा जवाब देंगे कि इज़राइल हमेशा याद रखेगा। ऐसे में निवेशकों के बीच डर समा गया है कि आने वाले दिनों में मिडिल ईस्ट की स्थिति और बिगड़ सकती है और लड़ाई आगे बढ़ सकती है। इसी सेंटिमेंट के कारण आज बाजार में गिरावट देखी गई।

2. क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ीं

ईरान पर इज़राइल के हमले के बाद क्रूड ऑयल की कीमत करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है। निवेशकों का मानना है कि अगर इज़राइल-ईरान के बीच तनाव बढ़ता है तो ऑयल सप्लाई को तगड़ा झटका लग सकता है। चूंकि भारत कच्चे तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, निवेशकों को डर है कि तेल की कीमत बढ़ने से महंगाई पर भी असर होगा, जो हाल ही में पटरी पर लौटती दिख रही थी।

3. निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़े

हालिया तनाव को देखते हुए निवेशक अब अपना पैसा उन जगहों पर लगाना शुरू कर चुके हैं जिन्हें आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। निवेशक अब यूएस बॉन्ड, गोल्ड और डॉलर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भारतीय फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमत 2 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि यूएस डॉलर की कीमत 0.30 प्रतिशत बढ़ी है।

4. रुपये का गिरना

इस बीच रुपये की कीमत में 73 पैसे की गिरावट के साथ यह 86.25 पर खुला। रुपये की कीमत में गिरावट से महंगाई (इन्फ्लेशन) बढ़ सकती है और फॉरेन कैपिटल आउटफ्लो भी देखा जा सकता है।

5. यूएस-चीन ट्रेड वार

मार्केट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर काफी असमंजस में है। ट्रंप द्वारा दुनिया की दूसरी और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को दी जा रही टैरिफ की धमकियों से भी मार्केट हिल गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad