मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एअर इंडिया के बतौर सीएमडी लोहानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से दी गई। फिलहाल वह भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक हैं।
सन 1982 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी नंदन का दूसरा कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें पहला विस्तार 11 अगस्त को मिला था। बार-बार कार्यकाल बढ़ाने से नए सीएमडी की चयन प्रक्रिया बाधित हो रही थी।