Advertisement

एअर इंडिया के नए प्रमुख बने अश्विनी लोहानी

भारतीय रेल में मैकेनिकल इंजीनियर सेवा (1980 बैच) के अधिकारी अश्विनी लोहानी को तीन साल के लिए राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है। वह रोहित नंदन की जगह लेंगे जिनका विस्तारित कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो रहा है।
एअर इंडिया के नए प्रमुख बने अश्विनी लोहानी

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एअर इंडिया के बतौर सीएमडी लोहानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी कार्मिक एवं ‌प्रशिक्षण विभाग की ओर से दी गई। फिलहाल वह भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक हैं।

सन 1982 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी नंदन का दूसरा कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें पहला विस्तार 11 अगस्त को मिला था। बार-बार कार्यकाल बढ़ाने से नए सीएमडी की चयन प्रक्रिया बाधित हो रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad