Advertisement

नया यू ट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं ड्वेन जॉनसन

ड्वेन जॉनसन और डैनी गारसिया के सह निर्माण में बनी सेवन बक्स प्रोडक्शन्स कंपनी इस साल गर्मी में स्टूडियो 71 के साथ भागीदारी करके एक नया यू ट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है।
नया यू ट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं ड्वेन जॉनसन

स्टूडियो 71 डिजिटल मनोरंजन कंपनी और कई चैनलों वाला नेटवर्क है जिसका मालिकाना हक प्रोसईबेनसैटडॉट 1 ग्रुप के पास हैं। वैरायटी की खबर के मुताबिक, नये चैनल सेवन बक्स डिजिटल स्टूडियो पर 44 वर्षीय जॉनसन के अपने  वीडियो दिखाये जाएंगे।

द यूट्यूब चैनल ने शीर्ष डिजिटल प्रतिभा के साथ मासिक सहयोग का वादा किया है। साथ ही साथ इस पर एक एक्शन से भरपूर पटकथाओं वाली ऑनलाइन श्रंखलाएं दिखायी जाएंगी। जॉनसन ने कहा, मेरे परिवार के अलावा मेरा सोशल मीडिया से काफी मजबूत रिश्ता है और इससे विश्वभर में प्रशंसकों से सीधे और व्यक्तिगत तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad