Advertisement

सरकार हवाई किरायों की सीमा तय नहीं करेगी : राजू

सरकार ने हवाई किरायों में मनमाने ढंग से बढ़ोत्तरी की यात्रियों की शिकायतों के मद्देनजर किरायों पर अधिकतम सीमा लागू करने की संभावना से गुरुवार को इनकार किया और कहा कि विमानन कंपनियों के के बीच की प्रतिस्पर्धा इस समस्या का हल निकाल लेगी। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हवाई किरायों की सीमा तय किया जाना कारोबार की दृष्टि से कोई अच्छी बात नहीं होगी।
सरकार हवाई किरायों की सीमा तय नहीं करेगी : राजू

ऐसे कदम से सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना खतरे भी खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि इस तरह का कदम विमानन कंपनियों को गैर-मुनाफे वाले रास्तों पर परिचालन करने से हतोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा हालांकि जल्द ही यात्रियों के फायदे की दृष्टि से कुछ नियम नियम जारी किये जाएंगे। इनमें समयबद्ध तरीके से शिकायत निवारण प्रणाली भी शामिल होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का उड्डयन बाजार घरेलू मांग के चलते सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार टिकट रद्दीकरण शुल्कों को व्यवहारिक बनाने के कदमों की घोषणा कर सकती है और इसके आधार किराये के आसपास रहने की संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad