Advertisement

मैगी को निर्यात की मंजूरी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को नेस्ले कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके मैगी नूडल्स को निर्यात को मंजूरी दी है। यह मंजूरी किस आधार पर दी गई इसके बारे में कोर्ट के विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है।
मैगी को निर्यात की मंजूरी

 

भारत में लगी रोक को लेकर इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। इससे पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी की बिक्री पर लगी रोक को जारी रखा था। हाईकोर्ट ने 12 जून के फैसले में सरकार को कंपनी की ओर से मंजूरी के लिए भेजे गए अन्य उत्पादों पर कोई निर्णय न लेने को कहा है और मामले की सुनवाई 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी थी।

 

नूडल्स के अन्य ब्रांड भी जांच के घेरे में

नेस्ले के मैगी नूडल्स के बाद इंडो निसिन फूड के टॉप रैमन नूडल्स, आईटीसी के सनफीस्ट नूडल्स और सीजी फूड्स इंडिया के वाई वाई भी तय सीमा से अधिक सीसा पाए जाने को लेकर जांच के घेरे में हैं। टॉप रैमन के दमन से लिए गए नमूने की जांच गुजरात में और अन्य ब्रांड के नूडल्स के नमूनों की जांच तमिलनाडु में हुई और उसमें सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई। 

 

हालांकि सभी नमूनों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाया गया लेकिन टॉप रैमन के एक नमूने में तय सीमा से अधिक सीसा पाया गया।' दमन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक टंडल ने भी इस बात की पुष्टि की कि नूडल ब्रांडों के एक नमूने में तय सीमा से अधिक सीसा पाया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad