Advertisement

सब्सिडी रहित रसोई गैस का दाम 7.5 प्रतिशत घटा

प्राकृतिक गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत में गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने भी सब्सिडी रहित रसोई गैस के मूल्य में 7.5 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इस लिहाज से दिल्ली में पहले 559.50 रुपये पर मिल रहा गैस सिलेंडर (14.2 किलो) आज से 517.50 रुपये में बिकेगा।
सब्सिडी रहित रसोई गैस का दाम 7.5 प्रतिशत घटा

देश में रसोई गैस की सबसे बड़ी खुदरा वितरक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम  में कोई कमी नहीं की गई है और यह 417.82 रुपये पर ही उपलब्‍ध होगा। वहीं, कंपनी ने 19.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 4.2 प्रतिशत की कमी की है और अब यह उपभोक्ताओं को 963 रुपये में मिलेगा।

हालांकि हाल के महीनों में तकरीबन 30 लाख परिवारों ने एलपीजी पर सब्सिडी का इरादा त्याग दिया है। कंपनियां हर महीने एलपीजी और जेट ईंधन के मूल्यों की समीक्षा करती है जबकि पेट्रोल और डीजल मूल्यों का निर्धारण हर पखवाड़े किया जाता है। चालू पखवाड़े में पेट्रोल की कीमत जस-की-तस रखी गई है लेकिन डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 50 पैसे वृद्धि की गई है। एटीएफ का मूल्य भी अपरिवर्तित रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad