ईपीएफओ के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक 9 दिसंबर को होगी जिसमें संगठनात्मक पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें पदोन्नति तथा सभी कैडरों के लिए नये पद सृजित करना शामिल है।
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस समय ईपीएफओ के देश भर स्थित 123 कार्यालयों को चलाने के लिए लगभग 24,000 मंजूरशुदा पद हैं। 6000 कर्मचारियों की कमी है क्योंकि इन पदों को अभी भरा जाना है।’
उन्होंने कहा, ‘सीबीटी अगले सप्ताह पुनर्गठन योजना पर विचार करेगा तो मंजूरशुदा पदों की संख्या और बढेगी। इसलिए अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों व 50 लाख पेंशनभोगियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ईपीएफओ को इन हजारों पदों को भरना होगा।’ ईपीएफओ ने संगठन में कैडर के पुनर्गठन संबंधी सुभुााव के लिए एक समिति गठित की। समिति ने विभिन्न विभागों के दायरे में आने वाले अंशधारकों के हिसाब से पद सृजित करने का सुझाव दिया है। अधिकारी ने कहा, समिति ने ईपीएफओ में बढे काम के मद्देनजर नये पद व अतिरिक्त पद सृजित करने को कहा है।