Advertisement

बिहार इफेक्टः शेयर बाजार धड़ाम, रुपये ने लगाया गोता

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की करारी हार के बाद पहले कारोबारी दिन बॉम्बे शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 608 अंक टूटकर 26,000 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंक टूटकर 7,800 के स्तर से नीचे आ गया।
बिहार इफेक्टः शेयर बाजार धड़ाम, रुपये ने लगाया गोता

दोनों शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली हुई।  कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के अनुरूप न रहने से भी बाजार पर असर पड़ा। सेंसेक्स लगातार चौथे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज 608.34 अंक (2.31 प्रतिशत) टूटकर 25,656.90 पर आ गया। सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 325.35 अंकों की गिरावट आई थी।

दूसरी तरफ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,800 के स्तर से नीचे आ आ गया। सूचकांक 180.55 अंक या 2.26 प्रतिशत टूटकर 7,773.75 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि भाजपा नीत राजग के बिहार चुनाव में हारने से सुधार प्रक्रिया पर नकारात्मक असर की आशंका से बाजार में कमजोरी आई।

रुपया भी गया नीचे

शेयर बाजार का कुछ असर भारतीय मुद्रा पर भी देखने को मिला। रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान प्रति डॉलर 66 के स्तर को पार कर गया और 74 पैसे या 1.11 प्रतिशत टूटकर 66.50 पर पहुंच गया। ऐसा बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार की नरम शुरुआत और प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के कारण रुपये पर दबाव पड़ा। रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 65.76 पर बंद हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad