Advertisement

निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 116 अंक चढ़ा

डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के बीच वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: के मोर्चे पर अच्छी खबरों से बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स 116 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 116 अंक चढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,173.75 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। लोकसभा ने जीएसटी से संबंधित चार सहायक विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिससे इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के एक जुलाई से लागू होने का रास्ता खुल गया है।

विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह तथा मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के अंतिम दिन शॉर्ट कवरिंग अनुबंध निपटान के लिए खरीददारी से बाजार को बल मिला।

निफ्टी 29.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त से 9,173.75 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,136.35 से 9,183.15 अंक के दायरे में रहा। यह 17 मार्च के बाद निफ्टी का सबसे उंचा स्तर है। उस दिन यह 9,160.05 अंक पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,684.54 अंक के दिन के उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया। इसने 29,521.65 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 115.99 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,647.42 अंक पर बंद हुआ।

इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 294.28 अंक चढ़ा था। बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक :इक्विटीज: कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा, लोकसभा द्वारा जीएसटी से संबंधित चार विधेयकों को पारित किए जाने के बाद बाजार की धारणा मजबूत हुई।

इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 460.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जीएसटी के सहायक विधेयकों को लोकसभा की मंजूरी के बाद लॉजिस्टिक्स कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। आर्शिया लि. आलकार्गो लॉजिस्टिक्स, टांसपोर्ट कॉर्प आफ इंडिया, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, स्नोमैन एंड कंटेनर कॉर्प आफ इंडिया के शेयर 4.98 प्रतिशत तक चढ़ गए।

सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी पोट्र्स का शेयर 5.77 प्रतिशत चढ़कर 338.85 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.51 प्रतिशत की बढ़त से 1,463.75 रुपये रहा। अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, गेल, रिलायंस इंडस्टीज, विप्रो, सिप्ला, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा एलएंडटी के शेयर 1.67 प्रतिशत तक लाभ में रहे। बीएसई स्मालकैप में 0.95 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.39 प्रतिशत की बढ़त रही।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी सबसे अधिक 2.17 प्रतिशत चढ़ गया। टिकाउ उपभोक्ता सामान वाली कंपनियों के शेयरों में 1.38 प्रतिशत, बैंक में 0.82 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 0.55 प्रतिशत तथा बिजली के शेयरों में 0.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.80 प्रतिशत टूट गया। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.37 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजिट में 0.96 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार कुछ उपर चल रहे थे। भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad