Advertisement

सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे

बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को वैश्विक बाजारों की भारी...
सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे

बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को वैश्विक बाजारों की भारी गिरावट के बाद हुई चहुंओर बिकवाली से शुक्रवार को भी शेयर बाजार धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 400 अंक गिर 34,006 और निफ्टी 108 पॉइंट टूट कर 10,455 पर बंद हुआ।

आज प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 500 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में गिरावट के कारण कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा डूब गए। 

गौरतलब है कि मौजूदा कारोबारी सप्ताह में लगातार 5 सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी पर गुरुवार को अच्छा कारोबार देखने को मिला था। हालांकि गुरुवार को बाजार की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज उछाल के साथ हरे निशान पर क्लोजिंग करने में सफलता पाई थी। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad