बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट बुधवार को कुछ संभलती दिखाई दे रही है।
इस सप्ताह 1200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत करने वाला सेंसेक्स कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन कुछ मजबूत हुआ है।
बुधवार को सेंसेक्स 241.32 अंक बढ़कर 34,437.26 के स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी भी 98.45 अंक मजबूत हुआ।
फिलहाल(11:12) सेंसेक्स 39.69 अंक की वृद्धि के साथ 34,235.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15.70 अंक बढ़कर 10,513.95 के स्तर पर व्यापार कर रहा है।
बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाए जाने का ऐलान और उसके बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार में दिखी भारी गिरावट का असर शेयर बाजार पर पड़ा। मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ था।